Bhool Bhulaiyaa 3 Movie All Time Collection 2024 , New Horror/Comedy Movie Bhool Bhulaiyaa 3

New Release Movie ' Bhool Bhulaiyaa 3 ' All Time Collection Details. Kartik Aaryan, Vidya Balan, Madhuri Dixit Etc. New Horror/Comedy Movie 



About This Movie 

Introduction 

Hello Friends, तो आज हम बात करने वाले है Bhool Bhulaiyaa 3 Movie के बारे मे जो की एक Horror / Comedy Movie है। जिश मे आपको Kartik Aaryan , Madhuri Dixit , Vidhya Balan जैसी बड़े बड़े Actor देखने को मिल जायेगे । 

Movie Explanation :-

तो दोस्तों कहानी कुछ एसी होती है की एक राजा होता है । जिसे एक बेटा ओर दो बेटियाँ होती है । दोनों बेटियाँ शस्त्र चलाने मे माहिर होती है ओर जो उनका बेटा होता है उसे शस्त्र चलाने मे नहीं बल्कि नाच गाने मे रुचि होती है । जब राजा की आयु हो जाती है तब राजा अपना उतराधिकारी किसे बनाए वो सोचते है । राज परिवार के नियमों के अधीन राजा को अपने बेटे देवेंद्रनाथः को राज गद्दी सोपते है । ओर ये बात उनकी दोनों बेटियों को पसंद नहीं आती । राजकुमार देनेन्द्रनाथ एक दिन अपने कमरे मे नाचते होते है तभी आवाज सुनके उनकी दोनों बहेने वहा पहोचती है ओर उसे देखके बोलती है तुम तो बहुत अच्छा नाचते हो हमारे सामने फिर से नाचो । देवेंद्रनाथ ये सुनके फिर से नाचते है तभी दोनों बहेने अपने पिताजी को वहा पर बुलाके देवेंद्रनाथ को उनका असली रूप देखती है । ये देखकर राजा चौक जाते है ओर राजा अपने बेटे देवेंद्रनाथ को सबके सामने जला देते है । ये सब होने के बाद देवेंद्रनाथ अपना बदला पूरा करने के लिए भूत बन जाते है ।

Movie Info


Introduction
Directed By Anees Bazmee
Written By Aakash Kaushik
Produced By Bhushan Kumar
Krishan Kumar
Murad Khetani
Starring Kartik Aaryan
Vidya Balan
Madhuri Dixit
Triptii Dimri
Cinematography Manu Anand
Edited By Sanjay Sankla
Music By Score : Sandeep Shirodkar
Production T-Series Films
Companies Cine 1 Studios
Distributed By AA Films
Release Date 1 November , 2024
Country India
Language Hindi
Budget 150 crore
Box Office Est. 423 Crore

First 5 Day Movie Collection


Day Collection
Day 135.50 Crore
Day 238.40 Crore
Day 335,20 Crore
Day 417.80 Crore

All Time Gross Collection :- 423 Crore

Karthik's climax Performance 

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बीच बीच में तृप्ति डिमरी जैसी ठुड्डी का सस्पेंस भी है लेकिन इसके खुलासे को शायद अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 4’ के लिए बचा लिया है। फिल्म में कॉमेडी भरपूर हो न हो लेकिन जगह जगह तंज बहुत सटीक हैं। कार्तिक आर्यन को अपनी ही फिल्म ‘शहजादा’ के नाम से भागते दिखाया गया है। भागती टी सीरीज भी रही है इस फिल्म के समय की जिम्मेदारियां पूरी करने से। छोटा पंडित बने राजपाल यादव का डिज्नी की सीरीज ‘मूनलाइट’ से प्रेरित ‘जवान’ अवतार बिल्कुल सही समय पर आता है। फिल्म के क्लाइमेक्स एक के बाद एक तीन हैं और हर क्लाइमेक्स में कहानी बिल्कुल अलग मोड़ पर निकल जाती है। दो सौ साल पहले एक रियासत के राजकुमार की मनोभावनाओं तक जब कहानी पहुंचती है, तो न सिर्फ कार्तिक आर्यन के साहस की तारीफ करने का मन करता है बल्कि यहां तक फिल्म को लाकर माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने जो पूरा समा बांधा है, उस पर भी तालियां बज ही जाती हैं।

Madhuri And Vidhya Balan 

दो सौ साल पहले और आज के समय को जोड़ती ये कहानी पुनर्जन्म की है। और, पुनर्जन्म की कहानियां हिंदी सिनेमा में अक्सर सफल ही होती रही हैं। अभिनय के मामले में ये फिल्म माधुरी और विद्या बालन की है। कार्तिक आर्यन को दोनों ने बहुत कमाल का सहारा दिया है। तृप्ति डिमरी को मिली शोहरत उनके खिलाफ काम करती दिख रही है। उनके अभिनय में अब मेहनत नहीं दिखती। संजय मिश्रा, अश्वनी कलेसकर, राजपाल यादव, राजेश शर्मा और विजय राज के किरदार अलग अंदाज की बंगाली बोलते अखरते तो हैं लेकिन किसी तरह काम चला ले जाते हैं। फिल्म में अरुण कुशवाह का काम खासतौर से नोटिस करने लायक है। रूह बाबा के असिस्टेंट बने अरुण ने लिलिपुट के टक्कर का अभिनय यहां किया है। संगीत अब भी प्रीतम का ही चला आ रहा है, ‘हरे राम, हरे कृष्णा’ और ‘अमि जे तोमार’दोनों कालजयी गीत बन चुके हैं।
Movies Collection

Post a Comment

Previous Post Next Post